बलिया. जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर 2022 को विकास भवन, बलिया स्थित उनके कार्यालय में शिक्षण संस्थानों की बैठक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में आहूत की गयी. जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र कॉलेज, मुरली मनोहर टॉउन डिग्री कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज, टाउन पॉलिटेक्निक व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जयप्रकाश नगर उपस्थित हुये. उनके द्वारा अबतक संस्थाओं द्वारा कम डाटा अग्रसारित करने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी एवं संस्थाओं को निर्देशित किया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 20 अक्टूबर 2022 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 15 नवम्बर 2022 से पहले अन्तिम तिथि की प्रतिक्षा किये बिना अभिलेखों का भली भांति परीक्षण कर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें एवं अपात्र छात्र / छात्राओं का डाटा निरस्त करें.
निर्देशित किया गया कि अगर संस्थाओं के पोर्टल पर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करने से अवशेष रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य की होगी एवं सम्बन्धित संस्थाओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
मुख्य विकास अधिकारी बलिया द्वारा पूर्व में 30 सितम्बर 2022 की बैठक में भी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी गयी थी.
जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को सूचित किया गया कि ससमय पात्र छात्र / छात्राओं का डाटा अग्रसारित करें एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं को संचालित कर रही संस्था जिन्होंने मास्टर डाटा लॉक नहीं किया है, 10 अक्टूबर 2022 तक अपना मास्टर डाटा लॉक कर लें. अगर आपकी लापरवाही से कोई पात्र छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं की होगी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)