महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बांसडीह कचहरी स्थित बाबा गरीबानाथ महादेव मंदिर, बड़ी बाजार स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बांसडीह पश्चिम टोला शिवरात्रि पोखरे पर स्थित बाबा रघुवेश्वर नाथ महादेव मंदिर, घोघा में बाबा सैदनाथ महादेव मंदिर सैदपुरा, शोकहरण नाथ मंदिर असेगा, बाबा अवनिनाथ महादेव मंदिर बड्सरी, बांसडीह रोड स्थित बाबा बालखण्डी नाथ महादेव मंदिर, सहित अन्य मंदिरो में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने लगी।
भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिये हजारो की संख्या में महिला पुरुषों लाइने लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही शिवालयों में जाकर बाबा भोलेनाथ को गंगाजल, फूल आदि चीजों से अभिषेक किया। व्रती महिलाओ ने सभी मंदिरों पर दी पप्रज्वलित किए।
त्योहार के मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य व पुलिस टीमें दिन भर चक्रमण करते रहे। बांसडीह व सुखपुरा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)