रसड़ा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सांकेतिक चित्र

रसड़ा, बलिया. राघोपुर-चंद्रवार मार्ग के अठिला गांव के समीप  सोमवार को सायं 3 बजे कार की टक्कर से बाइक सवार बालजीत (60) निवासी अठिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पारसनाथ (32) पुत्र केशव राजभर निवासी अठिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

राघोपुर से इलाज कराकर अपने गांव अठिला जा रहे बाइक सवार बालजीत व पारसनाथ को चंद्रवार की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारा और भाग निकली।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बालजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि पारसनाथ को गंभीर स्थिति में सदर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE