विकसित भारत संकल्प यात्रा का ओझा कछुआ के सनाथ पांडे के छपरा में हुआ भव्य कार्यक्रम
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर रहे मुख्य अतिथि
विभिन्न विभागों ने लगाई जनोपयोगी स्टॉल
दुबहड़, बलिया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम सभा ओझा कछुआ के सनाथ पांडे के छपरा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्य मंत्री प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह, आशुतोष कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का गुणगान किया. इस दौरान केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना को जन-जन तक पहुंचाने के तहत आईईसी मोबाइल वैन के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र दिखाए गए.
योजनाओं से संबंधित पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित किया गया. लाभार्थियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ जैसे कार्यक्रम किया गया. गायक पिंटू ठाकुर ने ‘धरती कहे पुकार के’ आदि स्वच्छता गीत जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान स्वास्थ्य मेला, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपडेटेशन आदि का स्टाल लगाकर इससे संबंधित सुविधाओं तथा प्रमाण पत्र को वितरित किया गया.
इस अवसर पर आशुतोष पांडे, तारकेश्वर गोंड, सहायक विकास अधिकारी संतोष पांडे, ग्राम प्रधान प्रभात पांडे, भगवान पांडे, समाजसेवी मनोज पांडे, संगीता वर्मा, प्रकाश चौबे, सुरेश ओझा, विजेंद्र दुबे, अशोक सिंह, बलिराम यादव, आदि लोग मौजूद रहे.
अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता एव॔ संचालन प्रमोद पांडेय ने किया. प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडेय गबड़ू ने सबका आभार व्यक्त किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/