हरिजन बस्ती में देर रात दो झोपड़ियों में लगी भीषण आग, घर में रखा सामान हुआ राख

सिकंदपुर, बलियाः थाना क्षेत्र के खरीद भवानी माता मंदिर के समीप हरिजन बस्ती में बुधवार को देर रात गांव निवासी सुरेंद्र राम की दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग नें जब विकराल रूप ले लिया तो उससे उठी तेज आंच की गर्मी से झोपड़ी के अंदर अपने पुत्र अमरेंद्र राम के साथ सोता देख सुरेंद्र राम की नींद अचानक से खुली तो वह तेज रोशनी और आग की लपटों को देखकर वह भौचक्के रह गए. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए वह तुरंत अपने बेटे को जगा कर चिल्लाते हुए बाहर निकल कर भागे और पिता पुत्र दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप पकड़ ली थी. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया. तब तक सुरेंद्र राम की दो झोपड़िया जलकर राख हो गई. इस भीषण अग्निकांड भेजें सुरेंद्र नाम की दो झोपड़ी जल गई जबकि एक तीसरी झोपड़ी को ग्रामीणों ने आग को रोकनें के लिए पलट दिया.

उक्त घटना में एक साइकिल, 2 क्विंटल गेहूं, एक चौकी, तीन चारपाई, कपड़ा, रजाई, गद्दे समेत खाने-पीने के अन्य सामान इसके अलावा कुछ घर खर्च के लिए पैसे रखे गए थे वह भी जलकर राख हो गए.

 

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’