मुहम्‍मदाबाद क्षेत्राधिकारी और दर्जन भर उप निरीक्षक इधर से उधर

गाजीपुर। कानून व्‍यवस्‍था चुस्‍त–दुरूस्‍त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने रविवार को तीन इंस्‍पेक्‍टरों सहित एक दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों का फेर बदल किया. जिसमें शहर कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्‍याय को मुहम्‍मदाबाद कोतवाली प्रभारी तथा मुहम्‍मदाबाद कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ पांडेय को शहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया.

इसी क्रम में मुहम्‍मदाबाद क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद का स्‍थानांतरण भुड़कुड़ा सर्किल में कर दिया गया है. भुड़कुड़ा के क्षेत्राधिकारी जर्नादन दूबे को मुहम्‍मदाबाद का सीओ बनाया गया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने दी.

चुनाव सेल प्रभारी यादवेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात सुरेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया. भांवरकोल उप निरीक्षक विपिन सिंह को दिलदारनगर थाने का प्रभारी बनाया गया. दिलदारनगर थानाध्‍यक्ष बृजेश कुमार यादव को भावंरकोल थानाध्‍यक्ष बनाया गया. जमानियां कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को शादियाबाद थानाध्‍यक्ष बनाया गया.

शादियाबाद थाना प्रभारी कृष्‍ण प्रताप सिंह को जमानियां कोतवाली प्रभारी बनाया गया. करंडा थानाध्‍यक्ष त्रिवेणी लाल सेन को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया. रेवतीपुर थानाध्‍यक्ष शिवकुमार मिश्रा को करंडा थानाध्‍यक्ष बनाया गया. नंदगंज थानाध्‍यक्ष सुशील यादव को रेवतीपुर थानाध्‍यक्ष बनाया गया. बारा चौकी प्रभारी दुर्गेश यादव को रेवतीपुर थाने से संबद्ध कर दिया गया. स्‍वाट टीम प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्‍ला को बारा चौकी प्रभारी बनाया गया.

रजदेपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार दूबे को रजागंज चौकी प्रभारी बनाया गया. रजागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव को रजदेपुर चौकी प्रभारी बनाया गया. यातायात प्रभारी रामसकल यादव को खुदाईपुरा चौकी प्रभारी बनाया गया. खुदाईपुरा चौकी प्रभारी सुधीर यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया तथा पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उमेश यादव को नंदगंज थाने का इंचार्ज बनाया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’