

बलिया। चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन शनिवार को भी गंभीर रहा. बलिया रेलवे स्टेशन के सामने विशेष चेकिंग अभियान चला कर गाड़ियों से झंडा और काली फिल्में उतारी गईं. वहीं, बिना कागज के दर्जनों मोटर साइकिलों को चालान किया गया. इस मौके पर सीओ सिटी समेत नगर क्षेत्र के चौकी प्रभारी मौजूद रहे.
