रेवती(बलिया)। नगर निवासी एक लड़की ने सोमवार को एक युवक पर छेड़खानी करने के साथ ही मारपीट कर बेहोश करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त लड़की अपनी सहेली के साथ मुहल्ले में स्थित किराना की दुकान से मैगी खरीद कर अपने घर वापस जा रही थी. इसी बीच एक युवक लड़की से पहले टकरा गया. लड़की द्वारा कारण पूछने पर उसने लड़की को जोरदार चाटा मारा, फलस्वरुप लड़की कुछ देर के लिए सड़क पर गिर कर बेहोश हो गयी. राहगीर और आस पास के लोगों ने उसे घर पहुंचाया. सोमवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर एसओ सुरेश सिंह को युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की गुहार की. पुलिस द्वारा धारा 354 बी, 308, 323, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है. एसओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा.