मॉर्निंग वॉक पर गये बुजुर्ग की बुलेट की टक्कर से मौत, हादसे के बाद बुलेट छोड़ भागा सवार

बैरिया, बलिया. बैरिया-रेवती मार्ग पर स्थित गंगा पांडे के टोला में शुक्रवार को सुबह मॉर्निंग वॉक कर अपने घर वापस लौट रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को बैरिया के तरफ से आ रही बुलेट से टक्कर के बाद बाइक सवार घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

70 वर्षीय बरमेश्वर पांडे रोज की तरह आज भी बैरिया रेवती मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की तरफ वापस लौट रहे थे कि रेवती के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आ गए. बुलेट सवार मौके पर अपनी बुलेट छोड़कर भाग निकला. सड़क पर गिरकर बरमेश्वर पांडे को छटपटाता देख दौड़ कर स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए. जहां चिकित्सकों ने बरमेश्वर पांडे को मृत घोषित कर दिया.

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरिया रेवती मार्ग पर किया चक्काजाम, आश्वासन पर 2 घंटे बाद जाम समाप्त

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गंगा पांडे के टोला में यह सूचना पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर बैरिया रेवती मार्ग जाम कर दिए. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंचे रेवती थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने धरनारत मून छपरा के प्रधान विजय शंकर पांडे, शेखर पांडे सरोज वर्मा बैकुंठ पांडे अविनाश वर्मा आदि लोगों से बात की. आक्रोशित ग्रामीण बुलेट सवार पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी फोन पर आंदोलित लोगों से बात की. रेवती थाना अध्यक्ष के इस आश्वासन पर की बुलेट हम थाने ले जा रहे हैं, बुलेट के मालिक पर कार्रवाई जाएगी तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद लगभग 2 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.

 

(बैरिया से वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE