

मनियर, बलिया. विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत एलासगढ़ में बहेरा नाले के किनारे मनरेगा द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है जिससे कुछ ग्रामीण दबी जुबान कह रहे हैं कि मिट्टी के कार्य होने के बाद बरसात के दिनों में यह सारी मिट्टी बहकर बहेरा नाले में चली जाएगी.
यह क्षेत्र दियारा क्षेत्र में आता है जिसमें बरसात के दिनों में भयंकर बाढ़ आती है. बहेरा नाला नदी के उफान से लबालब भर जाता है. चकरोड पर थोड़ा बहुत मिटटी डलवा कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है. अगर यह कार्य करना ही था बरसात से बहुत पहले कार्य कराया जाना चाहिए ताकि मिट्टी बैठ जाती और बरसात से ज्यादा नुकसान नहीं होता.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एलासगढ़ दिनेश साहनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है. मनरेगा द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है. क्षेत्र के किसानों को इस कार्य के होने से आवागमन का साधन सुलभ हो जाएगा. बरसात के दिनों में रास्ते में पानी लग जाता है. रास्ता बन जाने से किसानों को आने जाने में सुविधा होगी. जब यह पूछा गया कि यह कार्य तो पहले हो जाना चाहिए उन्होंने कहा कि मनरेगा का कार्य है जब आदेश आता है तभी होता है.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)
