

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के गड़वार थानान्तर्गत कुरेजी ग्राम सभा के बबलू सिंह के दरवाजे पर माता लक्ष्मी पूजनोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक उमाशंकर सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे.

इस अवसर पर विधायक उमाशंकर सिंह ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन सहित आशीष और भरपूर सहयोग प्रदान कर सबका उत्साहबर्धन किया. अपने सम्बोधन में उमाशंकर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

बसपा विधायक बोले, इन आयोजनों में हम सभी लोगों क़ो मिल जुल कर सहयोग करना चाहिए. हमारे देश के हर पर्व और त्यौहार भी हम सभी को यही संदेश देते हैं. इस कार्यक्रम में सचिन्द्र सिंह विधायक प्रतिनिधि, आयोजक दीपक सिंह, अरविन्द सिंह डीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान राकेश सिंह बब्लू, गुड्डू शर्मा, बुल्लू बाबा, गिरिश सिंह, प्रकाश सिंह समेत हजारो की संख्या में ग्रामवासी क्षेत्र वासी उपस्थित रहे.
