रेवती, बलिया. मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन शुक्रवार के दिन सम्पन्न हुआ. समय कैम्प के दौरान बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग विदाउट फायर,स्पोर्ट्स कार्निवाल, बागवानी,योगा, सिलाई-कटाई,संगीत इत्यादि कार्यशालाओं के माध्यम से सहभागिता की. इससे पूर्व समर कैंप का ग्रैंड फिनाले 19 मई को आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष समाज सेविका अनीता सिन्हा ने गरिमामयी उपस्थिति ने सबको गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सबसे बहुमूल्य जीवन, छात्र जीवन ही होता है. इसको पार करके छात्र एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में रूपांतरित होता है. इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने बुके देकर किया.
इस अवसर पर सभी अध्यापक एवं अध्यापिका ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. अंत में प्रबंधक डॉक्टर अरूण प्रकाश तिवारी एवं प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)