मनियर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन 1 जून से होगा चालू

मनियर, बलिया. स्थानीय जनता की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर चालू होने जा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. रविवार को बांंसडीह विधायिका केतकी सिंह, सीएमओ बलिया नीरज कुमार पांडेय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन मनियर पर पहुंची तथा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. विधायक केतकी सिंह ने कहा कि यह सी एच सी काफी दिनों से बनकर तैयार था. मैन पावर एवं संसाधन की कमी के कारण यह चालू नहीं हो रहा था लेकिन सीमित संसाधन के बावजूद हॉस्पिटल को 1 जून 2022 से चालू कराया जाएगा.

सीएमओ नीरज कुमार पांडेय ने भी 1 जून 2022 से हॉस्पिटल को चालू कराने का आश्वासन दिया. दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर शहाबुद्दीन यहां सेवा देंगे. डॉक्टर शहाबुद्दीन ने सीएमओ नीरज कुमार पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिगवन पर मैन पावर बढ़ाए जाने एवं आवश्यक सुख-सुविधाएं प्रदान करने का एक मांग पत्र सीएमओ को सौंपा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही एक फार्मासिस्ट, एक लैबब्वाय एवं एक चौकीदार नियुक्त है.

इस मौके पर सीएमओ नीरज मिश्रा ,जिला सर्विलांस अधिकारी अभिषेक मिश्रा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर शहाबुद्दीन, डॉक्टर संजय तिवारी, डॉक्टर अजय सिंह, अंजनी पांडेय, सुनील पाठक, विजय प्रताप, प्रधान सत्येंद्र पाठक, पूर्व प्रधान बिजलीपुर चंदन सिंह ,योगेंद्र सिंह ,युवा नेता गोपाल जी सिंह ,सतीश सिंह, उदय नारायण यादव, सभासद अंजनी कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(मनियर संवादाता- वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE