बांसडीह, बलिया. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले. जबकि साफ ,सफाई बिल्कुल अस्पताल में नगण्य रही. उप जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया.
शुक्रवार को बांसडीह की उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह का तेवर अलग अंदाज में देखा गया. मौसम भी उमस भरा रहा. लेकिन गर्मी की परवाह न करते हुए उप जिलाधिकारी ने पहले अपने कार्यालय का काम देखा. उसके बाद कोर्ट में लंबित मुकदमों को देखा. फिर नगर पंचायत और उसके बाद बांसडीह पीएचसी पर अचानक आ धमकी वहां पर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर देखा. परन्तु कई डॉक्टरों के अनुपस्थिति रहने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की. फिर साफ सफाई नही होने पर बिफर पड़ी. और हिदायत देकर की अगली बार दंड भुगतने को तैयार रहिए. अगर कोई भी गलत पाया जाएगा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
वहीं अब लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से एसडीएम कोर्ट सहित लंबित मामले निपट जायेंगे. स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम का अचानक जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)