चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार और 4 मोटरसाइकिल बरामद

बांसडीह, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्रीमती प्रीती त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र द्वारा अपने सहयोगियों से वाहन चेकिंग अभियान के लिये कहा जिस के तहत उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह व उपनिरीक्षक रमाशंकर बांसडीह को इंटर कालेज तिराहे पर मय हमराह सहित संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की चेकिंग की जा रही थी की चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिनको रोकने पर उक्त मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसको आवश्यक बल प्रयोग कर दौड़ाकर पकड़ लिया गया.

 

इनमें से अभियुक्त विशेष तिवारी उर्फ राजा पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी वार्ड नम्बर 9 उत्तर टोला थाना बांसडीह जनपद बलिया , अंशुमान पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय पुत्र सर्वानन्द पाण्डेय निवासी पतीशा ( बकवा) थाना बांसडीह बलिया को गिरफ्तार किया गया. थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अपेक्षित विधिक कार्यवाही की गयी. पुलिस द्वारा वाहन चोरी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा यहां पर चुराये गए वाहन को बिहार तथा बिहार से चुराये गये वाहन को उ.प्र.में बेचते है. जांच में मोटर साइकिल पर ट्रैक्टर का नम्बर होना पाया गया. निशानदेही पर अन्य 3 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी. इन अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0-178/2022 धारा- 41/411/420/467/468/471 IPC दर्ज किया गया हैं.

 

बरामद मोटर साइकिल हीरो होण्डा लाल रंग न0 पंजीकरण संख्या BR29JA6417 ,मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस पंजीकरण संख्या UP60H8602 ,मोटर साइकिल बजाज सिटी 100 पंजीकरण संख्या UP60F7136 , मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर पंजीकरण संख्या UP64J6370 ,गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ,प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ,सुनील कुमार सिंह, रमाशंकर , कांस्टेबल श्याम सिंह, रवि यादव , सोनू मौर्या , सहबाज थाना बांसडीह, बलिया रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’