ब्रेकिंग न्यूज़: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

दुबहर,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा सेतु पर शनिवार की सुबह भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. तीनों युवक बिहार के बक्सर जिले के निवासी है.

दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु मार्ग जनाडी चौराहा के पास तीन बाइकों की आपस में टकर हो गई. टक्कर इतनी तेज थीं कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना किसी ने दुबहर पुलिस को फोन से दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. उन्हें आनन-फानन में दुबहर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मरा हुआ घोषित कर दिया.

 

मरने वालों में एक की पहचान उसकी जेब से मिले मोबाइल से फोन करने पर पता चला कि अमित राय पुत्र अशोक राय उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई, जबकि दूसरा मृतक नंदू गोंड पुत्र स्वामी नाथ गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी-बड़का दीया, थाना-कृष्णाब्रम्ह, बक्सर, बिहार के रूप में हुआ. वहीं, आशीष राय (24) पुत्र स्व. विनोद राय की हालत गंभीर है. उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. युवकों के परिजन बलिया जिला अस्पताल पहुंच गए हैं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’