बैरिया (बलिया)। कस्बा स्थित एक मोटरसाइकिल मरम्मत एवं पार्ट्स की दुकान पर रविवार की देर रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. आग में तीन मोटरसाइकिलें,150 लीटर मोबिल, करीब एक लाख से ऊपर के पार्ट्स जल कर राख हो गए.
यह वाकया तब हुआ जब सावन छपरा निवासी विजयशंकर अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. जब दुकान से आग की लपटें निकल रही थी पड़ोसी ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे. किसी ने फायर स्टेशन को भी सूचना दी, लेकिन मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंची. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. दुकानदार विजयशंकर सोमवार को सुबह जब दुकान खोलने आया तो देख कर हैरान रह गया. पीड़ित की माने तो इस आग में मोटरसाइकिलें, मोबिल व पार्ट्स सहित करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है.