बैरिया,बलिया. सीआरपीएफ 128 बटालियन में तैनात जवान दीपक राम 38 वर्ष पुत्र मोहन निवासी जमालपुर का शव मंगलवार को सीआरपीएफ के वाहन में तिरंगे में लिपटा जमालपुर पहुंचने पर माहौल काफी गमगीन दिखा. ग्रामप्रधान सहित गांववासियो ने उनके शव पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत राजकीय सम्मान के साथ पचरुखिया गंगा तट पर उक्त जवान की अंत्येष्टि की गई. मुखाग्नि पिता मोहन प्रसाद ने दिया. पिता ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व दीपक सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. वर्तमान समय मे वह गुवाहाटी के 128 बटालियन में तैनात था. अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई. शव लेकर सीओ हनुमान सिंह, इन्स्पेक्टर महेश यादव ने सीआरपीएफ के जवानो के साथ सेना के वाहन से पैतृक गांव जमालपुर लाया गया. जहां से राजकीय सम्मान के साथ दीपक की अंत्येष्टि की गई. सीआरपीएफ के जवानों ने अपने शस्त्र उल्टा करके सलामी दी. वहीं 21 गोली आसमान में दाग कर अमर होने के नारे लगाए. घटना की सूचना पर अंत्येष्टि स्थल पर सपा विधायक जयप्रकाश अंचल पहुंचकर समाजवादी पार्टी की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित किया.
(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)