रसड़ा सीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

बेल्थरारोड, बलिया. ईद त्योहार के मद्देनजर नगर प्रशासन और व्यापार मंडल की पहल पर बुधवार की शाम रसड़ा सीओ शिव नारायण वैस के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी सीयर के प्रांगण में की गई। बैठक में रसड़ा सीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. कहा कि कई राज्यों में त्योहारों के दौरान फर्जी वीडियो को फैलाकर एक साजिश के तहत उपद्रवियों ने दंगा – फसाद किया. अतः कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक वायरल वीडियो को शेयर न करे तथा इस प्रकार की हरकत या साजिश करने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी. सभी लोग शांतिपूर्वक मिलजुल कर त्योहार मनाए. कहीं भी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें.

 

बैठक में चौकी इंचार्ज मदन लाल, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू , मधुलाला जायसवाल, शराफत भाई, पिक्की वर्मा, प्रधान रामाधार राजभर, मिर्तुंजय गुप्ता, परवेज हमजा  गुड्डू, राममनोहर गांधी, सूबेदार भाई, अहमद लारी, अतुल मद्देशिया , शिवमंगल गुप्ता विक्की, प.स.राजन गुप्ता, उपेंद्र कुमार, अहमद, समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’