सिकंदरपुर, बलिया. कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में अवकाश प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्य जहीर आलम अंसारी के सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता संजय यादव ने कहा कि जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं, जिससे बच्चों का चौमुखी विकास होता है. यह कार्य निश्चित ही प्रशंसनीय है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केशव चौधरी ब्लॉक प्रमुख नवानगर व प्रभात कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर रहे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जीवन में बिदाई का बेला बहुत ही दुखदायी होता है. इस पल को कभी भूलाया नहीं जा सकता है और उनके किये गए अच्छे कार्यों का अनुसरण हमेशा याद रहता है.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय काफी प्रतिस्पर्धा का है मुझे खुशी होती है कि जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों की चौमुखी प्रतिभा को निखारा जाता है. अंत में उन्होंने कहा कि शिक्षक के गुणों को हम सभी को अनुसरण करके उनके अच्छे गुणों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. अध्यक्षता अरविंद राय व संचालन डॉ. मोहन कांत राय ने किया.
इस दौरान अभिलाष मिश्र प्रभारी प्रधानाध्यापक, अशोक यादव, आशुतोष तोमर एसआरजी, डॉ. अरविंद सिंह एआरपी, राज देव, आशुतोष, सुशील कुमार, सच्चिदानंद, विनय कुमार, ओम प्रकाश राय, अमरनाथ यादव, सतेन्द्र राजभर, विशाल राजभर, उमेश प्रधान, आकाश तिवारी, ओपी यादव, शमीम अहमद, इंदु देवी, मोहम्मद इस्लाम, तरन्नुम अंसारी, सियाराम यादव, अमरनाथ यादव, अनिल सिंह, विनोद यादव, आलोक यादव, अरुणेंद्र राय, लल्लन शर्मा, हरिशंकर प्रजापति, रामजी गुप्ता, अमरनाथ यादव, सुधीर कुमार मिश्रा, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)