![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
,- बोले सांसद की जबतक काम पूरा नही होगा अस्पताल को चालू नही किया जा सकता
–चार करोड़ की विभिन्न जांच मशीनें सोनबरसा पहुची
बैरिया, बलिया. हर हाल में 100 दिन के भीतर सोनबरसा में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए,इसमें कही से लापरवाही क्षम्य नही है. कार्यदायी संस्था को धन उपलब्ध करा दिया गया है. निर्माण कार्य होते ही इस अस्पताल को शुरू कराना है.
उक्त बातें सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शनिवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ बैठक करते समय कही. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.
इलाज के लिए इस क्षेत्र के लोग बलिया,वाराणसी न जाय इस लिए यहां 100 बेड का अस्पताल जल्द से जल्द शुरू कराने की योजना है. इस अस्पताल में लगाने के लिए लगभग चार करोड़ रुपये की तमाम जांच मशीनें आ गयी है. वेंटिलेटर से लेकर डाइलेसिस मशीन,आप्रेशन के औजार व एसी मशीनें सामिल है.
सांसद ने बताया कि इसी अस्पताल परिसर में अलग से 100 रोगियों के लिए कोविड अस्पताल का निर्माण भी तत्काल शुरू होगा इसके लिए धन की व्यवस्था हो चुकी है.
इस अवसर पर सोनबरसा अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को बताया कि एक साल से रोगी कल्याण निधि का पैसा नही आया है पेयजल के लिए आरओ मशीन व हैण्डपम्प खराब है. सांसद ने मौके से ही सीएमओ व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और तत्काल समस्या के समाधान का निर्देश दिया.
बैठक में सोनबरसा अस्पताल के कई चिकित्साधिकारियों के थे फार्मासिस्ट डाक्टर एन एन शुक्ला सहित कई चिकित्साकर्मियों ने भी सांसद के समक्ष समस्याओं को रखा.
बैठक में मौजूद मुरलीछपरा के ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने अस्पताल परिसर में रोगियों के लिए सामुदायिक शौचालय व पेयजल का बेहतर व्यवस्था करने का भरोसा अस्पताल कर्मियों को दिया. उक्त बैठक में राम प्रकाश सिंह,शायम सुंदर उपाध्याय,द्विग्विजय सिंह झलन सहित कई लोगों ने बैठक में सुझाव साझा किया. बैठक समाप्त होने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों से सांसद ने स्वास्थ्य क्षेत्र में और क्या किया जाय इसके लिए सुझाव मांगा.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)