अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहले दिन 153 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन बंटे

बैरिया. अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा, बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन, टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. ये योजना युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए बनायी गयी है.

इस योजनान्तर्गत पहले दिन 153 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ उपजिलाधिकारी श्री अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अशोक कुमार मिश्र, बैरिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस अवसर पर डॉ गीताजी, डॉ श्याम विहारी श्रीवास्तव,डॉ शिवेश रॉय, डॉ संजय मिश्र, डॉ शैलेन्द्र रॉय ,डॉ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ विवेक मिश्र,डॉ राजू सिंह,डॉ अजीत यादव, डॉ उमेश यादव, डॉ सिद्धार्थ कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किये.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE