

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा क्षेत्र में मात्र 2 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एक राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज एवं दूसरा शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में कुल 388 छात्र उपस्थित थे जबकि 25 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. इस बात की जानकारी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नारायण पांडे ने दी.
शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज में 314छात्र उपस्थित थे जबकि 17 छात्र अनुपस्थित हो गए. शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा में कुल 331 छात्रों को परीक्षा देनी थी. इस बात की जानकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय ने दी. परीक्षा बड़े ही शांति एवं सद्भाव के वातावरण में संपन्न हुई. इसके लिए स्थानीय थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)