बैरिया (बलिया)। एक महिला की अंत्येष्टि में गए चार युवक गंगा में स्नान करते समय शनिवार की शाम दयाछपरा में गंगा में डूबने लगे. एक को लोगों ने बचा लिया, लेकिन तीन गंगा में डूब गए. ग्रामीणों ने देर शाम गंगा से तीनों के शव निकाल लिए.
बता दे शुभनाथही जगदेवा निवासी विष्णु राम की पत्नी सावित्री देवी की मौत शनिवार को हो गई. उनकी अंत्योष्टि में अन्य लोगों के साथ धनजी राम (20), ब्रजेश राम (21) व गोलू राम (20) व राजू राम (19) भी गए थे. चिता जलाने के बाद उक्त चारों युवक गंगा में नहाते समय डूबने लगे. राजू को तो लोगो ने बचा लिया, किन्तु ब्रजेश, गोलू व धनजी गंगा में डूब गए. घटना की सूचना पर सीओ बैरिया टीएन दुबे, नायब तहसीलदार शशिकान्त मणि व बैरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इस दुर्घटना के बाद शुभनाथही जगदेवा गांव में कोहराम मचा हुआ है.