बैरिया विधानसभा से दूसरी बार 12961 हजार वोटों से जीते सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल

बैरिया. बैरिया विधानसभा से दूसरी बार 12961 हजार वोटों से जीते सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल. जयप्रकाश अंचल को कुल 70749 मत मिले. वहीं प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ला को 57788 हजार वोट पाकर संतुष्ट होना पड़ा.

 

साल 2017 में बैरिया में कुल 40.02 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में बीजेपी सुरेन्द्र सिंह ने सपा के जयप्रकाश अंचल को 17077 वोटों से हराया था. जबकि 2012 के चुनाव में जयप्रकाश अंचल ने भरत सिंह को हराया कर पहली बार सपा के टिकट से जीते थे. वहीं वीआईपी से सुरेन्द्र सिंह को कुल 28450 मत तो बसपा से सुभाष यादव को कुल 12632 वोट मिले.

(बैरिया से  शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’