आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सिकन्दरपुर, बलिया. जहां पूरी दुनिया आज वैलेंटाइन डे के जश्न में मशगूल है, वहीं हिंदुस्तान में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग अपने अपने घरों चट्टी चौराहों स्कूल कॉलेजों में इकट्ठे हैं. आज पूरा देश ब्लैक डे के नाम से इस इस दिन को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना आंसू बहा रहा है.

क्षेत्र के नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में अध्यापक के साथ-साथ छात्र छात्राओं समेत शहीद उन वीर जवानों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें बच्चों ने भारत माता की जय तथा शहीद वीर जवान अमर रहे के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया. वहीं संस्था के वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र बहादुर यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास में काले दिवस के रूप में दर्ज हो गया है. उन्होंने कहा कि शहीद वीर जवानों की कुर्बानियों को हम कभी भूल नहीं सकते और जब तक यह दुनिया कायम रहेगी हम और हमारे आने वाली नस्लें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि हमेशा देती रहेंगे और उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे.  वही बच्चों ने श्रद्धांजलि गीत भी प्रस्तुत किया.

इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी, प्रधानाचार्य दयानंद प्रसाद, अप्सरा बानो, एहसानउल्लाह अंसारी, हाफिज सनाउल्लाह, जितेंद्र कुमार, आसिफ खान, रियाज अहमद, नदीम अहमद, राज वर्मा, गौहर खान अजीत तिवारी, हिना, कैसर नफीसा बानो आदि शिक्षक गण मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE