उच्च विचारों के धनी थे स्वर्गीय केदारनाथ- केके पाठक

दुबहर, बलिया. बलिया स्थानीय क्षेत्र पंचायत के न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच व ग्राम सभा नगवा के पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय केदारनाथ पाठक की शनिवार को 25वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर सुबह 10 बजे मनाई गई. जहां पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.

 

इस अवसर पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि जिनके उच्च विचार व कर्म अच्छे होते हैं वे सदियों तक याद किए जाते हैं. केदारनाथ पाठक के द्वारा किए गए कार्य उनकी महानता की गवाही देते हैं. प्रधान पद पर रहते हुए स्वर्गीय केदारनाथ पाठक ने समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ा है.

नगवा के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने कहा कि स्वर्गीय पाठक जी ने हमेशा मूल्यों की राजनीति की व समाज सेवा में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया.

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवजी पाठक ,राधा कृष्ण पाठक, बब्बन विद्यार्थी, मुख्तार अंसारी,श्रीकांत गिरी मुन्ना, गुड्डू यादव ,रविंद्र पाल मुखिया, अमित राय ,छोटू यादव ,यज्ञ किशोर पाठक, वर्धन पाठक आदि लोग मौजूद रहे. आभार समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव नितेश पाठक ने व्यक्त किया.

 

(बलिया से कृष्ण कांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’