

गड़वार. क्षेत्र के रामधारी सिंह महाविद्यालय में एनसीसी 90 डीपी बटालियन का 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसके दौरान 275 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया और एनसीसी ऑफिसर शामिल रहे. कैंप के दौरान एनसीसी कैंडिडेट ने ड्रिल, वेयन ट्रेनिंग, एफसी तथा बी सी फायरिंग कराई गयी, 27 से 31 तक बी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की ट्रेनिंग हुई तथा सी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की 27 से 2 तारीख तक ट्रेनिंग होगी. 90 यूपी बटालियन के उप सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कर्नल मनोज कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग दी गई. इसके दौरान खूब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा किया गया. सुधीर ,विपिन राय, नेहा सिंह चौहान, ज्ञानचंद मौर्य, शालिनी, आयुषी वर्मा, सौरव एंकर ,काजल बेस्ट डांसर ,सुभाश्री बेस्ट डांसर सेकंड, विजय कुमार ,आकाश भारद्वाज ,नितेश कुमार वर्मा, प्रियंका ,अंबिका ,सोनू यादव ,कंचन शालिनी, सहनवाज, सोनी सिंह, सिंपी सिंह, कंचन यादव, इस मौके पर प्रबंधक सुरेश सिंह, प्रभारी मणि शंकर पाठक, लेफ्टिनेंट वीरेंद्र प्रताप सिंह अभय प्रताप तरुण सच्चिदानंद सिंह, डॉ मुकेश कुमार झा, एस एन राम, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.
(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)
