आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं को करेंगे जागरूक

सिकंदरपुर, बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा गोरक्ष प्रांत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय डाक बंगले में किया गया.

मतदाता जागरूकता अभियान के प्रमुख रजनीश पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो कि समाज में छात्र हित के साथ-साथ समाज हित और राष्ट्र हित का भी कार्य करती है. इसी के अनुरूप आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता अपने अपने नगर व इकाई स्तर से गांव गांव पहुंच कर मतदाताओं के बीच जागरूकता का काम करेंगे व उनके अधिकारों के बारे मे बताया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के सभी नगरों के प्रमुख सह प्रमुख की घोषणाएं भी हुई. इस दौरान जिला प्रमुख राकेश चौहान, नगर सह मंत्री हरिओम पांडे उपस्थित रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’