बाइक की टेम्पो से हुयी टक्कर, बाइक सवार दो युवक एक महिला घायल और मासूम बच्ची की हुई मौत

बांसडीह. कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह, बेरूआरबारी मार्ग पर शुक्रवार को कैथवली के सूर्य मंदिर के पास बाइक की टेम्पो से हुयी टक्कर में बाइक सवार दो युवक, एक महिला घायल हो गए, जबकि 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई.

बकंवा गांव निवासी 28 वर्षीय बबलू राजभर एवं 21 वर्षीय शिवचंद राजभर गंभीर रूप से घायल हैं. बाइक सवार बेरुआरबारी की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर एक 6 माह की बच्ची को लेकर महिला भी बैठी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  मासूम बच्ची बाइक के पीछे के चक्के में फंस गई, आस-पास के लोगों ने बाइक का टायर खोलकर बच्ची को गंभीर रूप से घायल स्थिति में बाहर निकाला, जिसकी बाद में मौत हो गई.

बाइक पर दो पुरुष एवं एक महिला बच्ची को लेकर बैठी थी. टेम्पो चालक जिगिरसर निवासी कमलेश यादव भी घायल हैं. मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी में सतीश कराया हैं.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’