अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख, जानवर झुलसे

बैरिया, बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के अधिसीजुआ, बिटालडी के डेरा में बुधवार की देर रात अचानक लगी आग के कारण आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया.

इस घटना में घर पर बंधी 4 गाय उसका बछड़ा और 4भैंस आग से बुरी तरह झुलस गए. जबकि भैंस का एक बछड़ा को आग ने निगल लिया.इस आगलगी में एक मोटरसाइकिल, एक पंप सेट, एक साइकिल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

इसघटना में पीड़ित परिवार की लाखों की क्षति हुई. ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में गाय भैस का रस्सी काटने से मवेशियो के भाग जाने की वजह से जान बच पाई है भागी मवेशियो का कोई पता नहीं लग रहा है. आग लगने के कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

प्राप्तजानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिसीजुआ,बिटालडी के डेरा निवासी मुनेधर यादव,पुत्र विलास यादव,संजय यादव,पुजन यादव, मोती लाल सहित आधा दर्जन लोगों का घर जला है. आगलगी के समय घर के सभी लोग सो रहे थे. आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे. इस दौरान शोर सुन घर में सो रहे सभी लोग घर से बाहर भागे. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू धू कर जलने लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन घर में बंधी गाय उसका बछड़ा एवं भैंस को किसी तरह घर से निकाला लेकिन कुछ मवेशी आग से बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए. स्थानीय स्तर पर मवेशियों का इलाज चल रहा है. लेकिन सरकारी पशु डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे. इसका वजह सोनवसा हॉस्पिटल पर डॉक्टर की पोस्टिंग न होना बताया जा रहा है. पीड़ितो के घर में रखा फर्निचर, बर्तन, कपड़ा, अनाज एवं मवेशी सहित लाखो की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है. मौके पर लेखपाल शिव रंजन गुप्ता, ग्राम प्रधान मनोज निषाद सभी दल के जनप्रतिनिधि दुख दर्द बांटने पहुंच रहे हैं.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’