नीम के पेड़ की डाली गिरने से दो महिलाओं समेत चार घायल

news update ballia live headlines

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माधव मिश्र के टोला (जगदेवा) गांव में मंगलवार को नीम के पेड़ काटते समय उसका डाल गिरने से दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया. जहां उनकी प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपनी बड़ी मां के चालीसा श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद मृतका की दो विवाहित बेटिया मुन्नी खातून 40 वर्ष व उनका पति मुकद्दर अली 46 वर्ष, शायरा 30 वर्ष, मजहर मियां 20 वर्ष निवासी रेवती थाना रेवती अपने घर दो बाइको पर सवार होकर माधो मिश्र के टोला बैरिया से रेवती वापस लौट रहे थे कि रास्ते में चांद पुर गांव के निकट सड़क के किनारे चांदपुर निवासी नीम का पेड़ कटवा रहा था. उस रास्ते से गुजरते समय नीम का पेड़ चारों लोगों के ऊपर ही गिर गया. जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी ने घटना स्थल से 112 नंबर की पुलिस को डायल किया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी परंतु 108 नंबर एंबुलेंस बार-बार की सूचना के बावजूद भी वहां नहीं पहुंची. पुलिस ने चारों घायलों को आटो रिक्शा पर बैठाकर सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मुन्नी खातून की स्थिति चिंताजनक होने पर चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिये वाराणसी के लिये रेफर कर दिया.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’