कोविड टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए पूरे ग्राम सभा में ढ़ोल बजवाकर मुनादी कराकर लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित

रेवती, बलिया. जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार विकास खंड रेवती अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा के ग्राम प्रधान अर्जुन चौहान के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए पूरे ग्राम सभा में ढ़ोल बजवाकर मुनादी कराकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया. जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुआं पीपर पर पंद्रह वर्ष से अधिक के 20 किशोरों को कोवैक्सीन एवं 30 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर किया गया. इस अवसर पर अर्जुन चौहान ने कहा कि नए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद कोरोना टीकाकरण अभियान में निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में अव्वल रहेगा. खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार दूबे पूरे ब्लॉक के ग्राम सभाओं में लग रहे कैम्प पर निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने का कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग टीकाकरण को लेकर जोर शोर से लगे हुए हैं.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजन गुप्ता, पंचायत सहायक सौरव सिंह, स्वास्थ्य कर्मी नीना सिंह,अजीत राजभर, सफाईकर्मी मोहन कुमार, राजवंती देवी, श्रवण चौहान,आशा बहु विमला देवी,धीरज गोंड, मनोहर प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’