उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहा महिलाओं का अपमान- अजीत कुमार धूसिया

बेल्थरारोड, बलिया. बलिया कांग्रेस पार्टी के तत्वधान में कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन एवं कार्यकर्ता बैठक रामलीला मैदान किया गया.

बैठक के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के सरकार तानाशाह के रूप में सरकार चला रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसान, युवा महिलाएं, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र को आम जनमानस के समक्ष रखा. बैठक में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. साथ ही नारे लगे- मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं.

प्रत्याशी पद की उम्मीदवार अजीत कुमार धूसिया आए हुए सभी नेताओं एवं जनता अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जुमले की सरकार चल रही है जहां आए दिन महिलाओं का अपमान किया जा रहा है युवा बेरोजगार हो रहे हैं.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE