


गड़वार. हनुमानगंज ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत बरवा के ग्राम प्रधान रमिता देवी के प्रयास बावजूद भी मिनी स्टेडियम का कार्य नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.
प्रधान के प्रयासों में सहायक जितेंद्र प्रजापति का कहना है कि हनुमानगंज ब्लाक की स्थित ग्राम पंचायत बरवा क्षेत्र में युवाओं के खेल के लिए समुचित समाधान संपन्न खेल का मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के युवाओं का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है. और हमारा सपना है कि इस क्षेत्र में युवाओं के लिए एक अपना खेल का मैदान हो जिसके लिए ग्राम पंचायत से भूमि उपलब्ध करा दी गई है. और इसके चारदीवारी आदि के माननीय मंत्री उपेंद्र तिवारी जी से अनुमति लेकर निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन प्रेषित कर दिया गया है.

उनका कहना है कि प्रशासनिक हिला हवेली के चलते प्रस्तुत परियोजना शासन की नजर में नहीं आ पा रही है. जिससे स्वीकृति नहीं मिल पा रही है उन्होंने माननीय मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करते हुए जिला प्रशासन से मनरेगा के तहत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.
(गड़वार संवादाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)