


बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर अफगा में आज मंगलवार को लगभग साढ़े दस बजे दिन में आटा चक्की चलाते समय मिल मालिक रामजन्म वर्मा (66) पुत्र वंशराज की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई. घटना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत वृद्ध के मनोज वर्मा व मनीष वर्मा नामक दो पुत्र व तीन पुत्रियां है. मौके पर मनोज वर्मा अस्पताल में ग्रामीणों के साथ उपचार कराने पहुंचे थे. फिर घटना की सूचना उभांव पुलिस को देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया.

(बेल्थरारोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)