

नरहीं. थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव में रविवार की रात एक युवती का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला. इस घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव निवासी शिवभगवान चौधरी की पुत्री सोना 17 वर्ष रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. सोमवार की सुबह परिजनों को कमरे में साड़ी के फंदे में लटकता हुआ शव देखकर परिवार के लोग दंग रह गए. इसकी सूचना नरहीं पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नरहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

(नरहीं से संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)