


सिकंदरपुर, बलिया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय यादव पूरे मनोयोग से जनता की शिकायत सुनते हैं. लोगों की समस्या का निस्तारण करते हैं. लोगों का उनपर विश्वास भी है. करमौता स्थित आवास पर सैकड़ों लोग पहुंचे. विधायक ने सबको सम्मान से बैठाया और एक एक कर सबकी समस्याओं को सुना.
विधायक ने कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया और कुछ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश भी दिया. कुछ मामलों को सुनने के बाद लापरवाही प्रतीत होने पर विधायक संजय यादव ने जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. विधायक ने कहा कि विकास कार्य कराना प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है पर लोगों की समस्या का समाधान सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है. कहा कि प्रयास हमेशा रहता है कि सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित लोगों को कोई दिक्कत न हो. पूरा प्रयास शुरू से यही है.

(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)