नरहीं, बलिया. आदर्श इण्टर कालेज नरहीं के खेल मैदान पर आयोजित जय बाबू राय बाबा कबड्डी प्रतियोगिता में वर्दमान, गाजीपुर व ब्ह्मदासपुर की टीमों ने विजयी आगाज किया. महुआरी (गाजीपुर) ने रोमांचक टाई के बाद मेजबान नरहीं 9-5 से पराजित किया .
विदित हो कि जय बाबू राय बाबा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर को किया गया था, लेकिन तेज बारिश के कारण खेल मैदान खराब होने से चार मैचों के बाद प्रतियोगिता को रोकना पड़ा था. उसके आगे के मुकाबले रविवार को प्रारम्भ हुए. एस जे स्पोर्टिंग क्लब ने एकतरफा मुकाबले में चितबड़ागांव को 50-13, वर्दमान ने दौलतपुर को 34-09, ब्ह्मदासपुर ने रामपुर को 24-07 से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया. मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मुन्ना मिश्रा, अतुल राय व अनिल ने निभायी.
इस दौरान दिनेश सिंह, विनय राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर राय, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, पूर्व प्रधान अनूप राय, अमरदेव राय, शिवकुमार राय, अनन्त राय, जितेंद्र राय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. उद्घोषक की भूमिका अनूप राय ‘चन्दन’ व दयाशंकर उपाध्याय ने निभायी.
(नरहीं से संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)