भाजपा किसान मोर्चा रेवती मंडल ने किया जन चौपाल का आयोजन

रेवती, बलिया. भाजपा किसान मोर्चा रेवती मंडल द्वारा आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडेय जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि अभिजीत तिवारी बबलू महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा की मौजूदगी में लगा.

 

कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष और उनके पूरे टीम का स्वागत किया गया. रेवती मंडल की टीम के द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, जिला मंत्री नितेश उपाध्याय,जिला मंत्री भोला ओझा, जिला कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश तिवारी को माल्यार्पण के साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. किसान मोर्चा भाजपा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

 

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम उपरोक्त सभी अतिथियों द्वारा किया गया. इस मौके पर सुशील पांडेय बबलू, चंदन सिंह, रवि उपाध्याय, सुनील साह, शैलेश सिंह, पृथ्वीराज पांडेय, राजेंद्र पांडेय, जसवंत सिंह, दीपक पांडेय, अंकित उपाध्याय, रोहित सिंह रहे. अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह एवं संचालन अनिल पांडेय अधिवक्ता ने किया.

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’