कोल्ड स्टोरेज पर छापामारी से हड़कंप

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के चांदू पाकड़ में पूर्वांचल कोल्ड स्टोरेज पर लाव लश्कर के साथ आबकारी विभाग टीम गोरखपुर ने अचानक पहुंच कर जांच पड़ताल की.

आबकारी टीम के पहुंचते ही कोल्ड स्टोरेज पर अफरा-तफरी मच गई. काफी वाहनों के साथ आबकारी टीम के पहुंचने से लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इस संदर्भ में आबकारी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर के राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी कोल्ड स्टोरों का रूटीन चेकिंग किया जा रहा है कि कोई आपत्तिजनक वस्तुएं कोल्ड स्टोरेज में तो नहीं रखा जा रहा है. कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर राम चौरसिया ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम मेरे कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और मुझसे तथा मेरे मैनेजर से हस्ताक्षर करवाए हैं कि मेरे कोल्ड स्टोरेज में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इसके बाद टीम बलिया की ओर रवाना हुई. थाना क्षेत्र के गौरा बंगही में स्थित स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज पर ताला लगा हुआ था और कोई कर्मचारी नहीं होने के कारण टीम सीधे बलिया की तरफ चली गई.

(मनियर से वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’