बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के उदय छपरा गंगा घाट पर शुक्रवार को एक युवक का शव उतराया मिला. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की शिनाख्त हल्दी थाना क्षेत्र के बगईचा टोला निवासी अखिलेश तुरहा उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई.
हल्दी थाना क्षेत्र के बगईचा टोला निवासी अखिलेश तुरहा पुत्र श्रीतुरहा रविवार को रामगढ़ निवासी अपने रिश्तेदार के घर गए थे. शुक्रवार को बैरिया थाना क्षेत्र के उदय छपरा गंगा घाट पर उसका शव मिला. युवक की शिनाख्त जींस बेल्ट व मोबाइल से हुई.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)