मूसलाधार बारिश से बेल्थरारोड में जलभराव, पुलिस चौकी से पानी उलीचते दिखे पुलिस वाले

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड नगर क्षेत्र में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर समेत ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से जलजमाव हो गया. चार घंटे इतनी तेज बारिश हुई कि सड़क, स्कूल, अस्पताल, दुकानों और पुलिस चौकी के भीतर पानी भर गया.

खराब मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूल व कालेज को दो दिन के लिए बन्द करने का आदेश दिया है.

नगर स्थित पुलिस चौकी सीयर के कार्यालय में तेज बारिश के चलते पानी भर जाने से वहां के पुलिसकर्मी पानी को बाहर बर्तन से फेंकते नजर आये. वहीं नगर के मिडिल स्कूल और प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी विद्यालय सीयर का प्रांगण में लगभग एक फुट जल जमाव हो गया है. स्कूल परिसर में पानी इतना भर गया है कि पूरे स्कूल परिसर ने तालाब का रूप ले लिया है. परिसर के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी सीयर का कार्यालय भी है. जलभराव के चलते ड्यूटी कार्य के लिए कर्मचारियों को पानी से होकर कार्यालय में जाना पड़ा. जल निकासी की समस्या के चलते कई दिनों तक पानी लगा रहेगा. जिसके चलते मच्छरों और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE