हल्दी,बलिया. विकास खण्ड बेलहरी के ब्लॉक मुख्य मुख्यालय सोनवानी पर बुधवार के दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 30 पात्र लोगों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया।
सीएससी पिण्डारी के प्रभारी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू ने बताया की जिन लोगो का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हैं उनकी लिस्ट मेरे पास उपलब्ध है और उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। जिनका नाम लिस्ट में है वे आधार कार्ड,राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर का नकल तथा श्रमिक कार्ड लेकर आएंगे।
गुरुवार को क्षेत्र के बिगही गाँव मे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा, हालांकि क्षेत्र के गावों में हजारों की संख्या में पात्रों का नाम अभी सूची में दर्ज ही नहीं है। पात्रों ने जिलाधिकारी बलिया से गुहार लगाते हुए क्षेत्र के सभी पात्रों का नाम सूची में दर्ज कराने की मांग की है। कार्ड बनने के मौके पर जिला मैनेजर ऋषिकेश सिंह, बीडीओ बेलहरी अतुल कुमार, सर्वेश चौबे, छितेश्वर तिवारी आदि उपस्थित थे।
(हल्दी से रिपोर्टर आरके की रिपोर्ट)