कोटेदारों ने किया काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन

बिल्थरा रोड, बलिया. ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन वाराणसी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा चलाए जा रहे कोटेदार विरोध दिवस व मांग महोत्सव अभियान के अंतर्गत, काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.साथ ही यूपी सरकार से पांच मांग की गयी. यह आयोजन रविवार,  5 सितम्बर 2021 को किया गया.

जिसमें मांग की गई कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार का कमीशन 70 पैसा है, जबकि दूसरे प्रदेशों में 300 रुपये कमीशन के साथ मानदेय दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कोटेदार द्वारा का कमीशन व मानदेय अन्य प्रदेशो की तरह किया जाए.
आंगनबाड़ी चना एम०डी०एम का कमीशन दिया जाए.
जब ई-पास मशीन से वितरण किया जा रहा है तो बिक्री रजिस्टर प्रमाण पत्र की व्यवस्था समाप्त किया जाए.
सरकारी शासन आदेश के अनुसार दुकान पर पूरा खदान पहुंचा कर दिया जाए.
कोरोना महामारी में अन्य विभागों की तरह कोटेदारों को बीमा दिए गए जैसे अन्य प्रदेश में दिया जा रहा है इसी के साथ शांति पूर्वक काली पट्टी बांध के कोटेदार संघ सीयर के कोटेदारों ने खदान वितरण किया.

कोटेदारों का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे कमीशन से उनका खर्च नहीं निकल पा रहा है. नाही उनके पालन-पोषण हो पा रहा है.

इससे परेशान होकर उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिसमें बलिया जिले के जिलाध्यक्ष आनन्द सिह, सुशील कुमार सिहँ तहसील अध्यक्ष बाँसडीह, बबीता देवी ब्लॉक अध्यक्ष बाँसडीह,सीयर तहसील अध्यक्ष अच्छेलाल यादव,संरक्षक मृदंगीलाल,सीयर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव अनिल सिंह, राज बहादुर सिंह, विनोद सेहरा, डॉक्टर ग्राम सभा के संभ्रांत लोग में चन्द्रभान यादव प्रबंधक,गया नाथ यादव, राजेश यादव, इस्तखारा अहमद शामिल रहे.

(बिल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE