बलिया पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल

बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. एक साथ दो थाना प्रभारियों समेत तीन निरीक्षक और 16 उपनिरीक्षक के तबादले किए हैं.

श्री नैय्यर ने नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को बैरिया अपराध शाखा से राजकुमार सिंह को नरही, बैरिया के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र को अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है.

सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र को रतसर पुलिस चौकी भेजा गया है. उपनिरीक्षक उमापति गिरी को पुलिस लाइन से नरही सलीहारी यादव को डायल 112 से थाना कोतवाली, महेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से फेफना, अनिल कुमार त्रिपाठी को थाना बैरिया से नगरा, कुंवर राय को गड़वार, राजेश्वर यादव को हल्दी, रामानंद यादव को चितबड़ागांव, शिव कुमार पांडे को बैरिया से दुबहर, भोला राम यादव को रेवती, जगदीश सिंह को दोकटी से सिकंदरपुर, रामनारायण को उभाव थाने से फेफना, कृष्णा राज सिंह को दोकटी, उप निरीक्षक राधेश्याम यादव को बांसडीह कोतवाली, अशोक कुमार पांडे को पकड़ी से रेवती, मोटू यादव को पेशी सीओ बैरिया से थाना कोतवाली बलिया भेजा गया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’