दुबहर, बलिया. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सवरूबांध में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी युवाजन सभा के प्रदेश सचिव धनजी यादव के नेतृत्व में किया गया. उपस्थित युवाओं ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर उपस्थित युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए धनजी यादव ने कहा कि खिलाड़ियों का कोई जाति – धर्म नहीं होता है. खिलाड़ी का धर्म सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीयता होती है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास हुआ. जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया में बना वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा बलिया में बन रहा स्पोर्ट्स कॉलेज हैं.
समाजवादी युवाजन सभा के जिला महासचिव नितेश पाठक ने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने में उस देश के नौजवान तथा युवाओं का अहम योगदान होता है. कहां की अगर जनपद के खिलाड़ियों को समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए तो बलिया के युवा अंतरराष्ट्रीय पटल पर पूरे देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
इस मौके पर प्रमुख रूप से सत्यम पांडे, दिग्विजय यादव, बिलाल खान, श्याम शाह, सिंटू राय ,अजीत यादव ठुली, सुंदरम पांडे, कृष्णा उपाध्याय, सोनू यादव, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन जिला महासचिव नितेश पाठक ने किया.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)