बलिया में बाढ़ राहत के लिए जल पुलिस की भी तैनाती, खतरा अभी भी बरकरार

बलिया. जिले में गंगा नदी में आई भारी बाढ़ से मची तबाही के बाद जल-स्तर में थोड़ी कमी जरूर आई लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। गेज स्थल गायघाट में जल स्तर 56.180 मीटर है, जो खतरा बिन्दु 57.615 मीटर से 1.435 मीटर नीचे है तथा सरयू नदी के गेज स्थल तुर्तीपार में जल स्तर 64.480 मीटर है, जो  खतरा बिन्दु  64.01 मीटर से लगभग 0.470 मीटर ऊपर है.

 

तहसील बैरिया के कुल 19 ग्रामों की आबादी एवं कृषि बाढ़ से प्रभावित हुई है. वर्तमान समय में बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में स्थिति में सुधार हुआ है. सरयू नदी के जल स्तर में वृद्वि होने के कारण 2 ग्रामों की मुख्य सड़क मार्गो पर कहीं-कहीं बाढ़ का पानी होने के कारण आवागमन के लिए कुल 7 नावों का प्रयोग किया जा रहा है.

 

तहसील सदर के कुल 47 ग्रामों में बाढ़ से आबादी एवं कृषि प्रभावित हुई. वर्तमान समय में तहसील सदर के बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो गयी है. तहसील बांसडीह में सरयू नदी के जल स्तर में वृद्वि एवं अतिवृष्टि के कारण हुए जल जमाव से तहसील बांसडीह के 22 ग्राम आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जिसमें 9 ग्रामों में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो गयी है. शेष कुल 13 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित है. मुख्य सड़क मार्गो पर बाढ़ का पानी होने के कारण आवागमन के लिए कुल 109 नावों का प्रयोग किया जा रहा है.

जनपद बलिया में बाढ़ से 24 अगस्त तक कुल 8 जनहानि हुई है. सभी 8 मृतकों के वारिस को 4-4 लाख की सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है.

राजस्व विभाग द्वारा तीनों तहसीलों में कुल 39 बाढ़ चौकी स्थापित कर संचालित की जा रही है तथा 16 राहत शिविर क्रियाशील है. जनपद में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के आवागमन के  लिए वर्तमान समय में कुल 116 नावों का प्रयोग किया जा रहा है. तहसील बैरिया एवं तहसील सदर बलिया में कुल 99,510 अदद लंच पैकेट, 4,955 राशन किट का पैकेट व 4,399 अदद तिरपाल तथा 12,000 लीटर केरोसीन तेल का वितरण किया  गया  है. बाढ़ से प्रभावित फसलों की क्षति सर्वे कराया जा रहा है.

 

जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मेडिकल टीम तथा 2 मोबाइल मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. मेडिकल टीम द्वारा 11,893 व्यक्तियों का उपचार किया गया है, स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा हेतु दवाओं के 3,985 किट का वितरण किया गया है.

 

पशुपालन विभाग द्वारा 21 पशु शिविर स्थापित किये गये है तथा कुल 7049 पशुओं का उपचार, 10401 पशुओ का टीकाकरण तथा पशुओ के चारे के लिए 597 कुन्तल भूसे का वितरण किया गया है. पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए 88 ग्रामों में संक्रमण एवं बीमारी  से बचाव हेतु निरन्तर ब्लिचिंग पाउडर आदि का छिड़काव तथा फागिंग किया जा रहा है.

 

बाढ़ से बचाव कार्य हेतु 1 टीम एनडीआरएफ, 1 टीम एसडीआरएफ एवं 1 टीम पीएसी (जल पुलिस) की तैनाती की गयी है. जिनके पास 12 स्टीमरयुक्त रबर बोट्स है. वर्तमान समय में सभी तटबन्ध पूरी तरह सुरक्षित है. वर्तमान स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’