मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, राहत सामग्री भी बांटी

बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने आज शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण कर जिले में बाढ़ की स्थिति को देखा. इसके बाद उन्होंने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 50 बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने विद्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव कार्य की समीक्षा की. बैठक में मौजूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक सुझाव दिए.



मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरपाल की आपूर्ति बढ़ाकर हर जरूरतमंदों में वितरण किया जाए. इसकी कमी नहीं होनी चाहिए. राहत सामग्री की आपूर्ति भी बढ़ाने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जहां बिजली काट दी गयी है, वहां जनरेटर, बैट्री आदि के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था व मोबाइल चार्ज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. कहा कि राहत सामग्री वितरण में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए. राहत सामग्री वितरण में विलम्ब नहीं होना चाहिए.



मुख्यमंत्री ने कहा कि कंट्रोल रूम का संचालन ठीक ढंग से होता रहे, वहां आने वाली सूचना पर तत्काल रिस्पांस दिया जाए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग हमेशा होती रहे, ताकि चोरी की शिकायत नहीं मिले. उन्होंने कहा कि फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर हर किसान को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह, विधायक सिकंदरपुर संजय यादव, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी राजकरन नैय्यर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.


(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’