बैरिया,बलिया. विकासखंड बैरिया के प्रमुख पद के लिए पूर्व विधायक विक्रम सिंह की पुत्रवधु व पूर्व प्रमुख राकेश सिंह की पत्नी मधु सिंह ने नामांकन पत्र एआरओ डाक्टर जीवनलाल के समक्ष दाखिल किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राकेश सिंह,भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,सहकारिता बैंक के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह,निर्भय नारायण सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से तहसीलदार शिवसागर दुबे,खण्ड विकास अधिकारी राम आशीष, एसएचओ राजीव कुमार मिश्र व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मधु सिंह एकलौती पर्चा दाखिल करने वाली प्रत्याशी है,इसीलिए इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)